महाराष्ट्र की सरकार को हिलाना मुश्किल! ज्योतिष से आ रही चौंकाने वाली भविष्यवाणी


Maharashtra: मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन विशेष है. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले पंचांग और मुहूर्त देखने की परंपरा रही है. देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. जिस मुहूर्त में शपथ ग्रहण होगा उसका प्रभाव सरकार के संपूर्ण कार्यकाल पर दिखाई देगा. ज्योतिष की गणना से जिस समय शपथ ली जाएगी उस समय कौन कौन से योग और शुभ मुहूर्त बन रहे हैं, इनका क्या परिणाम देखने को मिलेगा महाराष्ट्र की नई सरकार जनता के लिए कैसी रहेगी इन सभी प्रश्नों का उत्तर जानते हैं.

महाराष्ट्र की सरकार को कोई नहीं हिला पाएगा!
महाराष्ट्र की सरकार महायुति की सरकार है. जिसमें भाजपा के साथ अन्य राजनैतिक दल भी हैं. शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजित महायुति के साथ हैं. यानि ये गठबंधन की सरकार है. जिसमें-






भाजपा 132
शिवसेना शिंदे 57
एनसीपी अजित 41

गठबंधन की सरकार को लेकर लोगों में अक्सर ये संशय रहता है कि सरकार कैसे चलेगी. लेकिन यहां पर यदि ज्योतिष के माध्यम से बात करें तो सरकार की सफलता उसके लग्न और योग पर भी निर्भर करती है. 

5 दिसंबर 2024 के पंचांग के अनुसार महाराष्ट्र के मुंबई शहर में देवेंद्र फडणवीस शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. इस समय पंचांग अनुसार जो स्थिति बन रही है वो इस प्रकार है-




पंचांग (Panchang)













राशि मकर
दशाचंद्रमा
पक्षशुक्ल
तिथिपंचमी
नक्षत्रश्रवण-1
योगध्रुव
करणभाव(बव)
पायातांबा
गणदेव
लग्न स्वामीशुक्र

ध्रुव योग में हो रही शपथ 5 साल कुछ नहीं होगा!
महाराष्ट्र की सरकार ध्रुव योग में बन रही है. जो अत्यंत शुभ योग है. ज्योतिष के ग्रंथ कहते हैं कि ये एक दीर्घायु योग है. यानि लंबे समय तक कायम रहना. इसके साथ ही इस योग में कार्य करने से सफलता प्राप्त होती है. राजा की शपथ के लिए यह योग उत्तम माना गया है. शपथ ग्रहण के समय लग्न का ध्यान करना आवश्यक माना गया है. 5 दिसंबर को शाम 5:30 बजे वृषभ लग्न बन रहा है, जोकि एक स्थिर लग्न है. योग और लग्न के आधार पर कह सकते हैं कि सरकार स्थिर है और भविष्य में भी कोई खतरा नहीं दिख रहा है.

दिक्कत कहां आ सकती है?
साल 2025 महाराष्ट्र की सरकार के लिए विशेष है. सरकार नई योजना और सुधारों पर खर्च बढ़ा सकती है. नया साल नई सरकार के लिए बहुत व्यस्तताओं वाला रहेगा. धुर्त और कपटी लोगों से सरकार को बचना होगा. ये लोग किसी बड़े विवाद को जन्म दे सकते हैं. किसान और महिलाओं के मामले में विशेष सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि सरकार की कुंडली के दशम भाव में शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनि देव जनता के भी कारक है. ये उन लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो कठोर मेहनत करते हैं. इसलिए जनता और मेहनत मजदूरी वर्ग के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करना होगा. वर्ष 2025 चूंकि मंगल का साल है. इसलिए मगंल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों पर विशेष फोकस करना होगा.

अकं शास्त्र से इसका मूलांक 9 बनता है. जिसका स्वामी मंगल है. इसलिए सरकार के आलस से नहीं पूरे उत्साह से काम करना होगा. सरकार का राजस्व बढ़ेगा लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे. इसलिए किसी भी योजना पर धन का व्यय बहुत सोच समझकर करना होगा. इसके लिए कुशल प्रबंधन की आवश्यकता पड़ेगी. लग्न में देव गुरु बृहस्पति विराजान होने से यहां पर प्रशासनिक स्तर पर कुछ चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए योग्य और कुशल प्रशासनिक अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी देनी होगी. वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं, जो दैत्यों के गुरु हैं. कानून व्यवस्था को लेकर चुनौतियां आ सकती हैं, ग्राउंड पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ध्यान देना होगा. नहीं तो अनावश्यक चिंताएं बनी रहेंगी. नई सरकार संगठित अपराध पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए ठोस रणनीति बना सकती है.

यह भी पढ़ें- Maharashtra CM Oath Ceremony: देवेंद्र फडणवीस आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानिए कैसा रहेगा कार्यकाल



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.