मार्केट खुलते ही शेयरों में लगा अपर सर्किट, 2 साल में दे चुका है 1106% रिटर्न – India TV Hindi


Photo:FREEPIK ताबड़तोड़ तेजी के बावजूज 52 वीक हाई से नीचे है शेयर का भाव

Shakti Pumps Share Price: पानी के पंप बनाने वाली कंपनी शक्ति पंप्स के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी जारी है। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। आज 40.20 रुपये (5.00%) की तेजी के साथ शक्ति पंप्स के शेयर 844.50 रुपये के भाव पर ब्लॉक हुए। बुधवार को 804.30 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज अपर सर्किट के साथ ही 844.50 रुपये के भाव पर खुले थे और खुलते ही ब्लॉक हो गए। बताते चलें कि शक्ति पंप्स को महाराष्ट्र सरकार से करोड़ों रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसके बाद आज कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा।

ताबड़तोड़ तेजी के बावजूज 52 वीक हाई से नीचे है शेयर का भाव

हालांकि, इस ताबड़तोड़ तेजी के बावजूद शक्ति पंप्स के शेयरों का मौजूदा भाव, इसके 52 वीक हाई से नीचे है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 901.00 रुपये और 52 वीक लो 155.17 रुपये है। इससे ये साफतौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी के शेयरों में पिछले 1 साल में किस कदर उछाल दर्ज किया गया है।

754.30 करोड़ रुपये है सरकार से मिले ऑर्डर की कुल वैल्यू

शक्ति पंप्स ने बुधवार को शेयर बाजार एक्सचेंजों को जानकारी दी थी कि उसे महाराष्ट्र सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है। महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) ने शक्ति पंप्स को 25,000 स्टैंडअलोन ऑफ-ग्रिड डीसी सोलर फोटोवोल्टिक वॉटर पंपिंग सिस्टम (SPWPS) के लिए लेटर ऑफ इंप्लेमेंट दिया है। बताते चलें कि शक्ति पंप्स को 60 दिनों के अंदर ये ऑर्डर पूरा करना है। महाराष्ट्र सरकार को मैगेल टायला सौर कृषि पंप योजना के तहत पूरे राज्य में पानी के ये पंप लगाने हैं। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इस ऑर्डर की जीएसटी समेत कुल वैल्यू 754.30 करोड़ रुपये है।

शक्ति पंप्स के शेयरों में पिछले 2 साल में दर्ज किया गया 1106.26 प्रतिशत का उछाल

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक शक्ति पंप्स का मौजूदा मार्केट कैप 10,151.79 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों में पिछले 1 हफ्ते में 8.85 प्रतिशत, पिछले 1 महीने में 2.94 प्रतिशत, पिछले 6 महीने में 95.06 प्रतिशत, पिछले 1 साल में 404.15 प्रतिशत, पिछले 2 साल में 1106.26 प्रतिशत, पिछले 3 साल में 712.33 प्रतिशत, पिछले 5 साल में 2371.47 प्रतिशत और पिछले 10 साल में 2242.58 प्रतिशत का ताबड़तोड़ उछाल दर्ज किया गया है।

Latest Business News





Source link

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.