रवि किशन ने शेयर किया कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस: लापता लेडीज को लेकर कहा- 160 पान खाकर निभाया था पुलिस अफसर का रोल


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रवि किशन ने हाल ही में अपने बॉलीवुड करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। इस दौरान एक्टर ने इंडस्ट्री में हुए कास्टिंग काउच एक्सपीरिएंस का खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने किरण राव की फिल्म लापता लेडीज में पुलिस अफसर श्याम मनोहर का किरदार निभाने को लेकर भी बात की है। कास्टिंग काउच को लेकर बोले रवि किशन रवि किशन से पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान एक सवाल पूछा गया कि बॉलीवुड में क्या सही में उनके साथ कास्टिंग काउच हुआ था।

जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- देखो जिंदगी में हर प्रोफेशन में, हर इंडस्ट्री में, ऐसी घटनाएं होती हैं, आप सुंदर होते हैं, यंग होते हैं, फिट होते हैं बस आपके पास पैसे नहीं होते। काफी स्ट्रगल करना पड़ता है, आपके पास कुछ नहीं होता, तो इस तरह की कोशिशें आप पर अक्सर होती हैं। लोग आपके ऊपर एक पत्ता फेंककर तो जरूर देखते हैं कि लगा तो ठीक है। तो ऐसे कई लोगों ने हमारे ऊपर भी बहुत सारे अटैक किए थे।

साल 1992 में फिल्म पीतांबर से किया था बॉलीवुड डेब्यू

साल 1992 में फिल्म पीतांबर से किया था बॉलीवुड डेब्यू

रवि किशन ने कहा इंडस्ट्री में नहीं होता जात-पात रवि किशन से बातचीत के दौरान एक और सवाल पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में जात-पात या धर्म देखकर काम होता है? जिस पर रवि किशन ने कहा, ‘नहीं, नहीं, कभी नहीं। इंडस्ट्री में ऐसा कुछ नहीं होता है।

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम से मिली थी पहचान

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम से मिली थी पहचान

‘लापता लेडीज में आमिर निभाना चाहते थे मेरा रोल’ रवि किशन ने बातचीत में फिल्म लापता लेडीज का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि आमिर खान लापता लेडीज में खुद काम करना चाहते थे। उन्होंने पुलिस की वर्दी भी बनवा ली थी। लेकिन किरण राव जी ने मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि नहीं, हमको रवि किशन चाहिए। और आमिर खान का इतना बड़ा दिल है कि उन्होंने इस बात को एक्सेप्ट किया।

लापता लेडीज में निभाया था पुलिस अफसर का रोल

लापता लेडीज में निभाया था पुलिस अफसर का रोल

भोपाल में आमिर के साथ देखी थी लापता लेडीज रवि किशन ने कहा कि फिल्म के रिलीज होने के बाद आमिर ने हम लोगों ने साथ भोपाल में फिल्म देखी थी। तो उस दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि मैं शायद आपके जैसा नहीं कर सकता था। आपने बहुत बढ़िया काम किया है।

आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के निर्देशन में बनी थी फिल्म

आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के निर्देशन में बनी थी फिल्म

मनोहर का किरदार निभाने के लिए खाए थे 160 पान लापता लेडीज में रवि किशन के किरदार पुलिस अफसर मनोहर को पान खाते हुए दिखाया गया था। इस बारे में एक्टर ने बताया, ‘मैंने 160 पान खाए थे, हम एक बार बिहार में गए थे तो ऐसा ही एक अधिकारी देखा था।

पान खाने का आइडिया मेरा था- रवि किशन रवि ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार मनोहर मुंह में पान लिए अजीब तरह से जो बात करता नजर आया है, वो उनका खुद का आइडिया था। एक्टर ने कहा, हां, किरण राव चाहती थीं, मैं समोसा खाता रहूं। ये एक ऐसा अधिकारी था जो हमेशा कुछ न कुछ खाता रहता है। तो मैंने बोला- मैम पान मंगवाइए।

गोरखपुर क्षेत्र से बीजेपी सांसद हैं रवि किशन

गोरखपुर क्षेत्र से बीजेपी सांसद हैं रवि किशन

हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में कर चुके हैं काम बता दें, रवि किशन हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। साथ ही एक्टर गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.