राधिका आप्टे ने दिखाई बच्चे की पहली PHOTO, शादी के 14 साल बाद बनी हैं मां, दूध पिलाते हुए आईं नजर


नई दिल्ली: राधिका आप्टे के फैंस उन्हें मां बनने पर बधाई दे रहे हैं. राधिका आप्टे ने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है! एक्ट्रेस ने अक्टूबर में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर से फैंस को रोमांचित कर दिया था. उन्हें लंदन फिल्म फेस्टिवल में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया था. पिछले हफ्ते राधिका और बेनेडिक्ट ने माता-पिता बनने की खुशखबरी दी थी. एक्ट्रेस ने अब एक प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अपने बच्चे को स्तनपान कराती नजर आ रही हैं.

राधिका ने शुक्रवार 13 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने एक हफ्ते के बच्चे को स्तनपान कराते हुए एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में बताया कि वे अपने बच्चे के जन्म के बाद अपनी पहली वर्क मीटिंग में लौट आई हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक बच्चे के लिंग का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने फैंस को छोटे बच्चे की एक मनमोहक झलक दिखाई.

(फोटो साभार: Instagram@radhikaofficial)

तस्वीर में राधिका अपने बच्चे को दूध पिलाती नजर आ रही हैं, जबकि उनके सामने एक लैपटॉप रखा हुआ है. वे अपने काम और निजी जिंदगी को एक-साथ संभालती दिख रही हैं. राधिका ने काले रंग का टर्टलनेक स्वेटर पहना हुआ है और अपने बच्चे के साथ बिस्तर पर बैठी नजर आ रही हैं. ऑलिव ग्रीन स्वेटर में बच्चा बहुत प्यारा लग रहा है. एक्ट्रेस ने 2012 में बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी. वे करीब 14 साल बाद पैरेंट्स बने हैं.

प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखना चाहती थीं एक्ट्रेस
राधिका ने जैसे ही अपने बच्चे के साथ तस्वीर शेयर की, बधाई संदेश आना शुरू हो गए. गुलशन देवैया, जोया अख्तर, सत्यदीप मिश्रा, ईशा तलवार, दिव्येंदु, इरा दुबे, श्वेता त्रिपाठी, होमी अदजानिया सहित कई हस्तियों ने उन्हें बधाई दी और बच्चे पर प्यार की बौछार की. राधिका आप्टे अपनी निजी जिंदगी को छुपाकर रखना पसंद करती हैं. उन्होंने ईटाइम्स से बातचीत में कहा था, ‘मुझे लगा कि शायद उन्हें बेबी बंप नजर नहीं आएगा. अगर प्रीमियर न होता तो शायद आपको कभी पता नहीं चलता. मैं यह कहते हुए कभी पोस्ट नहीं करने वाली थी, ‘ओह, मैं प्रेग्नेंट हूं. यह पर्सनल है.’

राधिका आप्टे के लिए आसान नहीं थी प्रेग्नेंसी
राधिका आप्टे ने बताया कि प्रेग्नेंसी उनके लिए आसान नहीं थी. वे बोलीं, ‘प्रेग्नेंसी मजेदार नहीं है. कुछ लोगों की प्रेग्नेंसी बेहतर होती है. कुछ के लिए यह अन्य लोगों की तुलना में आसान है. प्रेग्नेंसी बहुत कठिन होती है और शरीर लगातार बड़े बदलावों से गुजरता है. यह एक मुश्किल जर्नी रही है. मैं इस बारे में झूठ नहीं बोलना चाहती. खुद को मनोवैज्ञानिक और शारीरिक रूप से तैयार करना बहुत जरूरी है, खासकर तब, जब आप बहुत सक्रिय हैं.’

Tags: Radhika Apte



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.