विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद अनुष्का शर्मा पर लुटाया प्यार, वायरल हुआ रिएक्शन – India TV Hindi
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन जोरदार शतक लगाया। किंग कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस दौरान स्टेडियम में मौजूद दिखीं। विराट कोहली ने 143 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक पूरा किया, जिसके बाद अनुष्का ने ताली बाजते हुए अपने पति के खेल की सराहना की। पिछले साल नवंबर में वनडे विश्व कप 2023 के बाद अनुष्का की भारत के मैचों के दौरान यह पहली उपस्थिति थी। विराट कोहली अब ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।
अनुष्का शर्मा बनी विराट कोहली की चीयरलीडर
विराट कोहली ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट में 30वां शतक बनाने के बाद स्टैंड में मौजूद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस दिया और अपनी टीम की तरफ बल्ला लहराते हुए खुशी जाहिर की। विराट अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलने के बाद मैदान में उनके साथ खुशी से झूमते नजर आए। कई तस्वीरों में अनुष्का मुस्कुराते हुए और अपनी सीट से उठकर ताली बजाते हुए नजर आईं। मैच के दौरान अनुष्का ने ब्लू और व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी।
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को श्रेय दिया
आज पर्थ में शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने आस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट से बातचीत की और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के बारे में बात करते हुए उनकी तारीफ की। उन्होंने अनुष्का को अपने साथ चट्टान की तरह खड़े रहने का श्रेय दिया। विराट कोहली ने कहा, ‘अनुष्का हर अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ रही हैं। वह पर्दे के पीछे चल रही हर बात को जानती हैं। वह जानती हैं कि जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं तो आपके दिमाग में क्या चल रहा होता है। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो सिर्फ दिखावे के लिए घूमता रहता हूं। मुझे गर्व है कि मैं अपने देश के लिए कुछ कर पा रहा हूं।’
विराट कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने जैक होब्स का 9 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा। उनके नाम अब तीनों फॉर्मेट में कंगारु टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 10 शतक हो गए हैं। यही नहीं, सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामलें में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है। ब्रैडमैन ने 29 टेस्ट शतक लगाए थे जबकि कोहली के नाम अब 30 टेस्ट शतक हो गए हैं।
Latest Bollywood News