वो पेंटिंग जिसे खरीदकर चैन से नहीं सो पाते मालिक, डर से लगते हैं कांपने! कुछ दिनों में ही बेच देते हैं लोग


पेंटिंग करना सबसे अनोखी मगर सबसे मुश्किल कला है. आप पेंट ब्रश उठा लेंगे, रंगों का चयन कर लेंगे, पर जब तक आपके अंदर विजन नहीं होगा, तब तक आप कुछ खास नहीं रच पाएंगे. इसी वजह से तो दुनिया में कई महान पेंटिंग्स के इतने चर्चे हैं कि लोग उसे लाखों-करोड़ों में खरीदने को तैयार हो जाते हैं. पर इन दिनों ब्रिटेन में एक पेंटिंग (Cursed Painting Britain) के चर्चे इस वजह से हो रहे हैं क्योंकि उसे जो भी कोई खरीद रहा है, वो फिर चैन से नहीं सो पा रहा है. उसे डर लगने लगता है और फिर वो उसे बेच देता है.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार ईस्ट ससेक्स के हेस्टिंग्स (Hastings, East Sussex) में एक चैरिटी शॉप है. इस दुकान में एक पेंटिंग है. ये एक लड़की की है. हैरानी इस बात की है कि जो भी इस पेंटिंग को खरीदकर ले जाता है, वो कुछ ही दिनों में इसे वापिस कर जाता है. वो इसलिए क्योंकि इस पेंटिंग को लोग शापित मानते हैं. दुकान में भी इस पेंटिंग के साथ लिखा है- इसे 2 बार बेचा जा चुका है और दोनों ही बार इसे लौटा दिया गया है. क्या आप इतने निडर हैं कि इसे खरीद सकें?

पेंटिंग एक लड़की की है, जो दिखने में डरावनी लग रही है. (फोटो: Jonathan Buckmaster)

खरीदकर लौटा देते हैं लोग
इस पेंटिंग को पहले जोई इलियट ब्राउन नाम की एक महिला ने चैरिटी शॉप से 2600 रुपये में खरीदा था. पर जब से उसने इसे खरीदा, तब से उसे लगने लगा कि कोई काला साया उसका पीछा कर रहा है. इस वजह से उसने पेंटिंग को ई-बे के माध्यम से लंदन के जेम्स किसलिंगबरी को 1.8 लाख रुपये में बेच दिया. जेम्स लंदन ब्रिज एक्सपीरियंस नाम के एक टूरिस्ट अट्रैक्शन में काम करते हैं. ये एक प्राकार का म्यूजियम है, जहां इतिहास से जुड़ी बातें बताई और दिखाई जाती हैं. उन्होंने पेंटिंग को यहां के रिसेप्शन पर लगाया था.

पेंटिंग के बाद से महसूस होने लगी डरावनी चीजें
उन्होंने दावा किया कि जब से ये पेंटिंग वहां पर आई है, तब से उन्हें कुछ अजीब और सुपरनेचुरल सा महसूस हो रहा है. पिछले हफ्ते ही उन्हें लगा कि उनके आसपास कोई आत्मा मौजूद है. इसके साथ ही स्टाफ के लोगों ने भी दावा किया कि उन्हें भी परछाई नजर आई. कई बार तो उन्हें बच्चों की परछाई दिखी, जो वहां खेलती-कूदती रहती है. जेम्स ने पेंटिंग को सितंबर 2023 में खरीदा था, तब से ही उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है. पेंटिंग के बारे में किसी को ज्यादा कुछ नहीं पता है. लोगों का कहना है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने इस पेंटिंग को चैरिटी शॉप में दान दिया था. जेम्स से पहले पेंटिंग के 3 अन्य मालिक रह चुके हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.