सच या मिथ, क्या सांप भी गिरगिट की तरह बदलते हैं रंग? एक्सपर्ट ने बताया सीक्रेट
खरगोन. गिरगिट को रंग बदलते हुए तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन कभी किसी सांप को रंग बदलते हुए शायद ही देखा होगा. जी हां, सांपों में रंग बदलने की शक्ति को लेकर अक्सर कई मिथक और भ्रांतियां जुड़ी होती हैं. लेकिन, क्या वास्तव में सांप रंग बदल सकते हैं? इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए हमने खरगोन के प्रसिद्ध सर्प विशेषज्ञ एवं स्नेक कैचर महादेव पटेल से बात की, जिन्होंने इस विषय पर वैज्ञानिक और सामाजिक दृष्टिकोण को स्पष्ट किया है.
Local18 से बातचीत में स्नैक एक्सपर्ट महादेव पटेल ने बताया कि कुछ सांपों में रंग बदलने की क्षमता होती है, लेकिन यह क्षमता गिरगिट जैसी साफ और तेज नहीं होती. वे बताते हैं कि रंग बदलने की क्षमता सांपों में उनके वातावरण, तापमान, स्वास्थ्य और भावनात्मक स्थिति के अनुसार होती है. कुछ सांप जैसे गार्टर स्नेक, ब्रॉन्ज बैक और वाइन स्नेक में हल्की रंग बदलने की क्षमता होती है. लेकिन, यह परिवर्तन अधिकतर धीमा और सूक्ष्म होता है.
पर्यावरण के अनुकूलन बदलेगा है सांपों का रंग
वे बताते हैं कि, सांप अपने पर्यावरण के अनुसार हल्का या गहरा रंग बदल सकते हैं. यह उन्हें शिकारियों से छिपाने और शिकार करने में मदद करता है. वहीं, तापमान में बदलाव के साथ भी सांपों का रंग बदल सकता है. सर्दियों के मौसम में सांपों का रंग गहरा हो सकता है. जिससे वे अधिक गर्मी अवशोषित कर सकें. जबकि, स्वास्थ्य और भावनात्मक रूप से बीमार या तनावग्रस्त सांपों का रंग भी बदल सकता है.
क्या है सामाजिक दृष्टिकोण
बता दें कि, सांपों को लेकर सामाजिक मिथकों और कहानियों में उनकी रंग बदलने की शक्ति को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है. ग्रामीण इलाकों में सांपों को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां प्रचलित हैं. लोगों का मानना है कि सांप बदला लेने के लिए या फिर दुश्मनों को धोखा देने के लिए भी रंग बदल सकते हैं.
कोई वैज्ञानिक आधार या प्रमाण नहीं
हालांकि, एक्सपर्ट महादेव पटेल ने स्पष्ट किया है कि सांपों में ऐसी क्षमताएं नहीं होती. उन्होंने बताया कि सांपों को लेकर फैलाए गए कई मिथकों का कोई वैज्ञानिक आधार या प्रमाण नहीं है. सांप अपनी रक्षा के लिए अधिकतर छिपने की कोशिश करते हैं. वहीं, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सांपों में रंग बदलने की क्षमता सीमित और धीमी होती है, लेकिन समाज में इसको लेकर प्रचलित धारणाएं और कहानियां इसे रहस्यमय और अद्वितीय बनाती हैं.
Tags: Ajab Gajab, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 10:23 IST