सुपर फ्लॉप स्टारकिड, जिसे एक्टर बनाने के लिए डायरेक्टर ने कुर्बान कर दिए थे 40 करोड़, 5 फिल्मों मे ही सिमट गया करियर


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा के करियर की शुरुआत ही फ्लॉप फिल्म से हुई थी. डेब्यू प्लॉप होने का असर उनके करियर पर भी पड़ा था. अपने करियर में बतौर एक्टर वह 5 फिल्मों में नजर आए थे, जिनमें 4 तो डिजास्टर साबित हुई थी. फिल्मी बैकग्राउंड से आए हरमन के माता-पिता ने उन्हें स्टार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन फिर भी वह फैंस के दिल में जगह नहीं बना पाए थे. आज यानी 13 नवंबर को हरमन का बर्थडे है.

हरमन बावेजा मशहूर डायरेक्टर हैरी बावेजा के बेटे हैं. साल 2004 में उन्होंने ही फिल्म‘लव स्टोरी 2050’ को डायरेक्ट किया था. फिल्म को प्रोड्यूसर उनकी मां पम्मी बावेजा ने की थीं. फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया गया था. ‘लव स्टोरी 2050’ को बनाने में उस दौरान 40 करोड़ रुपए का बजट लगा था. लेकिन रिलीज होते ही फिल्म ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. य फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी.

‘हम वापस आ रहे हैं…’, प्रियंका चोपड़ा की हिट फिल्म का बनेगा सीक्वल, प्रोड्यूसर ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

महज 5 फिल्मों में सिमट गया था करियर
हरमन बावेजा ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया. बतौर एक्टर उन्होंने ‘ढिश्कियाऊं’, व्हॉट्स योर राशि, ‘विक्ट्री’ और ‘2050’ जैसी फिल्मों में काम किया. एक्टर की तुलना उस वक्त ऋतिक रोशन से भी की गई थी. लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में डिजास्टर साबित हुई थी. ऋतिक रोशन का चेहरा और प्रियंका चोपड़ा संग डेब्यू भी उनका डूबता करियर नहीं बचा सका. सालों से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर रहे महज 5 फिल्मों में ही उनका करियर सिमट गया था. फिर साल 2023 में वह वेब सीरीज स्कूप में नजर आए थे. लेकिन इसके बाद भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिला.

डायरेक्टर पिता ने कुर्बान कर दिए थे 40 करोड़
डायरेक्टर हैरी बावेजा के निर्देशन में बनी फिल्म 2050 को बनाया ही अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए था. फिल्म में बेटे हरमन को पेश भी ऐसे ही किया गया कि वो स्टार बनकर दर्शकों के सामने आए. बावजूद इसके वह फैंस का दिल जीतने में नाकामयाब रहे थे. इस फिल्म के बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन वह अपने काम से इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना पाए थे.

बता दें प्रियंका चोपड़ा और हरमन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक भारत में 15.23 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में फिल्म की सिर्फ 18.47 करोड़ रुपये कमाई हुई थी. हरमन बावेजा और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ के बाद अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं.

Tags: Bollywood news, Priyanka Chopra



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.